गाज़ियाबाद, मई 31 -- लोनी, संवाददाता। लोनी थाना क्षेत्र की गिरी मार्किट कालोनी में शनिवार सुबह घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। बताया जाता है कि गिरी मार्किट कालोनी में 40 वर्षीय सचिन शर्मा परिवार समेत रहते थे। वह नशा करते थे, जिस कारण दंपति के बीच अक्सर विवाद होता था। शनिवार सुबह दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसपर पति ने मेन गेट का ताला लगा दिया। उसने पत्नी को कमरे में बंद कर मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर फंदा लगा लिया। काफी देर तक पति के नीचे न आने पर पत्नी ने पड़ोस में रहने वाली जेठानी को फोन कर बात बताई। जेठानी ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने सचिन को दूसरी मंजिल पर बने कमरे में फंदे से लटकता पाया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के...