पूर्णिया, अक्टूबर 1 -- रूपौली, एक संवाददाता। रूपौली थाना क्षेत्र में मंगलवार को घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया। भरण-पोषण के पैसे को लेकर कहासुनी में पुत्र ने पिता पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान भागलपुर जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के सधवा गांव निवासी संजय कुमार (48 वर्ष) के रूप में हुई है। वह रूपौली में टीकापट्टी हाई स्कूल के पास किराए के कमरे में रहते थे और ठेला लगाकर बर्तन सहित अन्य सामान बेचने का काम करते थे। बताया गया कि वह परिवार के भरण-पोषण के लिए हर महीने एक हजार रुपये भेजते थे। इसी रुपये को लेकर मंगलवार को उनका पुत्र अमित कुमार उनसे मिलने पहुंचा। पैसे की मांग को लेकर दोनों के बी...