कौशाम्बी, मई 23 -- चरवा थानाक्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात घरेलू विवाद में पत्नी ने पति को डंडे से पीट दिया। इससे उसे काफी चोट आई। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घायल ने पत्नी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित युवक के अनुसार बुधवार रात उसका एक साल का बेटा अपने दादी के पास सोया था। इसी दौरान उसकी पत्नी वहां पहुंची और उसकी पिटाई करने लगी। बच्चे के रोने पर उसे जमीन पर पटक दिया। शोर सुनकर वह मौके पर पहुंचा और बच्चे को उठाकर चुप कराने लगा। पत्नी उसके साथ भी गाली-गलौज करने लगी। आरोप है कि विरोध करने पर उसने डंडे से पति की जमकर पिटाई कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...