कटिहार, फरवरी 17 -- आजमनगर। प्रखंड क्षेत्र के दनिहां पंचायत अंतर्गत फुदकीपुर गांव में जफर नाम का एक व्यक्ति ने आजमनगर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बीती रात्रि भाई मोहम्मद नियाज आलम अपनी पत्नी और अपने बेटे के साथ मिलकर आवासीय घर में आग लगा दिया जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया। घर में रखें लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मोहम्मद जफर आलम ने आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मद जफर आलम के द्वारा एक आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...