हरदोई, दिसम्बर 30 -- शाहाबाद। ग्राम अब्दुल्लापुर में सोमवार को घरेलू विवाद के चलते एक युवक की आत्महत्या कर ली। सोनू शुक्ला का घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। कुछ समय बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। शाहाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...