कटिहार, अगस्त 2 -- कटिहार, निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत एक नंबर कॉलोनी स्थित काली मंदिर परिसर में विद्युत कार्यपालक अभियंता आशीष रंजन के निर्देश पर शिविर लगाकर घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली विभाग द्वारा फ्री 125 यूनिट बिजली के संबंध में मोहल्लावासियों को जानकारी दी गई। सहायक विद्युत अभियंता आशुतोष कुमार और कनीय विद्युत अभियंता राजकुमार ने बताया कि यह योजना 1 अगस्त से लागू हो गई है। उपभोक्ताओं को बताया गया कि 130 यूनिट आने पर उन्हें 5 यूनिट का ही बिजली बिल देना होगा। एक घर में रहने वाले दो भाई अगर एक ही मीटर से बिजली जला रहे हैं तो उन्हें अलग-अलग फायदा नहीं मिलेगा। वंशावली बनाकर अलग कनेक्शन लेने पर फ्री बिजली का लाभ लिया जा सकता है। मौके पर उपभोक्ता धनंजय चौधरी,अमित कुमार सिंह, राजीव साह, भरत सिंह, विजय सोनी,अनिल सिंह,पुचकी ...