धनबाद, दिसम्बर 16 -- जोड़ापोखर । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह की रहने वाली रीता देवी ने बताया कि उसके घर में झमाडा के पाइप लाइन का वैध कनेक्शन है। पाइप लाइन में कचड़ा जम गया था, जिसकी सफाई के लिए रविवार को मजदूर लगाया गया था। आसपास के लोगों ने झूठी अफवाह फैला कर झमाडा अधिकारी को गुमराह किया है कि अवैध कनेक्शन किया जा रहा है। कुछ महीनों से पाइप लाइन में कचड़ा से भर गया है। इस कारण पानी नही मिल रहा है। रीता देवी ने अवर प्रमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर पाइप लाइन सफाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...