सहरसा, दिसम्बर 14 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।बिहरा थाना द्वारा गोली कांड का उद्भेदन कर एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया। घटना का कारण घरेलू जमीन का विवाद था। घटना के उद्भेदन के लिए सहरसा एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बिहरा थाना 19 नवंबर सतरकटैया वार्ड आठ खिरेररी थान मंदिर समीप मो अजीम को बाइक सवार नकाबपोश अपराधकर्मी द्वारा गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था।विशेष गठित टीम द्वारा कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी, मानवीय सूचना एवं सीसीटीवी कैमरा के अवलोकन के आधार पर अपराधकर्मी का पहचान कर घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त सदर थाना क्षेत्र के रुपनगरा निवासी मो समीर एवं अभियुक्त की फुआ को गिरफ्तार किया गया।अपराधकर्मी मो समीर ने स्वीकारोक्ति ब्यान में बताया की फुआ का ससु...