अमरोहा, अगस्त 7 -- पारिवारिक क्लेश के चलते युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मामला नगर के मोहल्ले का है। करीब 25 वर्षीय युवक की मंगलवार को परिजनों से कहासुनी हो गई। शाम के वक्त युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ी तो परिजन निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...