गुड़गांव, दिसम्बर 25 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मारुति कुंज इलाके में एक 31 वर्षीय युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या की गई। मृतक की पहचान मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी निवासी सतीश के रूप में हुई है, जो यहाँ अपनी पत्नी के साथ रहकर पेंटर का काम करता था। गुरुवार की सुबह सतीश का शव उसके कमरे के बाहर लगे टीन शेड के पाइप से फंदे पर लटका मिला। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सतीश को शराब पीने की आदत थी। इस लत के कारण अक्सर पति-पत्नी के बीच अनबन और कहासुनी होती रहती थी। बुधवार शाम को भी सतीश नशे की हालत में घर पहुंचा था, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई। रात में जब पत्नी कमरे के भीतर सो रही थी, तब सतीश ने बाहर जाकर खौफनाक कदम उठा लिया। सुबह सात बजे जब पत्नी की आंख खुली, तो उसने सतीश को फंदे पर लटका देखा। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी और अन्य...