देवघर, अप्रैल 30 -- देवघर,प्रतिनिधि बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद से परेशान 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या के उद्देश्य से जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक पांच महीनों से पारिवारिक कलह से मानसिक रूप से पीड़ित था। बताया कि लंबे समय से घरेलू तनाव का सामना कर रहा था। उम्मीद थी कि समय के साथ हालात सुधरेंगे, लेकिन स्थितियों में कोई सुधार नहीं होने के कारण मानसिक रूप से टूट चुका था। तनाव में आकर बुधवार को कटोरिया बाजार अवस्थित एक दुकान से कीटनाशक दवा खरीदकर खा ली और अपने घर के कमरे में सो गया। कुछ समय बाद जब मां ने अचेत अवस्था में पाया, तो शोर मचाया। परिजनों ने इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वार्ड में भर्ती कर लिया है। डॉक्टरों का कहना है कि युव...