शाहजहांपुर, दिसम्बर 3 -- घरेलू विवाद से आहत होकर चिकटिया गांव के 32 वर्षीय युवक ने मंगलवार दोपहर घर में रखा कीटनाशक खा लिया। जहरीला पदार्थ सेवन करते ही उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत बंडा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। हालत अत्यंत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार युवक कई दिनों से पारिवारिक तनाव से गुजर रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...