जमुई, अक्टूबर 20 -- झाझा, निज संवाददाता। झाझा थाना के जामूखरैया में एक युवक की संदिग्द्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान प्रकाश दास (25) के रूप में बताई गई है। घटना शनिवार शाम की बताई जाती है। माना जा रहा है कि युवक की मौत किसी कीटनाशक का सेवन कर लेने से हुई है। सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम को जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है। सामने आई जानकारीनुसार युवक शराब सेवन का आदी था और इसी लत को लेकर उसका अपनी पत्नी संग अक्सर विवाद होता रहता था। जानकारीनुसार इसको ले पत्नी अपने दोनों बच्चों संग झाझा में रहती थी। बताया जाता है कि बीते शनिवार को उक्त युवक अपनी पत्नी-बच्चों से मिलने गया था और पर्व में बच्चों के नए कपड़े खरीदने को कुछ रुपए भी दिए थे। पर उसी दौरान किसी बात को ले उक्त दंपति के बीच पुन: विवाद हो जाने पर युवक वहां से निकल ग...