बगहा, जनवरी 14 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मंगलपुर गुदरिया के श्यामपुर गांव में मंगलवार की दोपहर एक महिला ने घरेलू कलह को लेकर विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 की गाड़ी ने महिला को इलाज के लिए नौतन पीएचसी में भर्ती कराया। जहां स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। महिला की पहचान सुशील कुमार दुबे की पत्नी चूनचून दूबे (40)के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा 112 पर सूचना दी गई थी। पुलिस श्यामपुर पहुंची और महिला को पीएचसी नौतन में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। महिला इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकार...