फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेहतपुर इलाके में एक युवक ने गृहकलेश में तेजाब पीकर जान दे दी। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर पत्नी और उसके मायके वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक, रमेश कॉलोनी निवासी करीब 30 वर्षीय सोनू एक फैक्टरी में मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम करते थे। वह करीब डेढ़ वर्षीय बच्ची के पिता थे। उनकी पत्नी गर्भवती है। उन्हें एक-दो दिन में बच्चा होने वाला है। आरोप है कि उनके घर में आए दिन गृहकलेश होता रहता था। इससे परेशान होकर छह नवंबर की शाम करीब 6:00 बजे उन्होंने अपने घर पर तेजाब पी लिया था। यह पता चलते ही उनके परिजन उन्हें अस्पताल के लिए लेकर भागे। सात नवंबर की सुबह करीब 11:00 बज...