बदायूं, अगस्त 11 -- एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक ने घरेलू कलह के चलते उसने जहर खा लिया। फिलहाल इस मामले में परिवार वाले कुछ भी कहने से बच रहे हैं, जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना दातागंज कोतवाली क्षेत्र के रहौरी गांव का है। यहां के निवासी देवेंद्र 39 पुत्र जवाहर सिंह खेती-किसानी करते थे। बताया जाता है उनका परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिश्तेदारों के मुताबिक, देवेंद्र दो भाई थे, जिनमें एक की पहले ही मौत हो चुकी है। उनसे बड़ी एक बहन है। वह शादीशुदा थे और परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ...