फतेहपुर, अप्रैल 21 -- जाफरगंज। थाना क्षेत्र के उमरिहा गांव में घरेलू से तंग इंटर की छात्रा ने फांसी लगा जान दे दी। गांव निवासी राम खेलावन सोनकर की अठारह वर्षीय पुत्री रैना देवी इंटरमीडिएट की छात्रा थी। रविवार शाम आठ बजे कमरे मे लगे कुंडे में साडी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद परिजनों ने फंदे पर शव लटका देखा तो कोहराम मच गया। सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना यमुना नदी में बारा घाट किनारे शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने चर्चा थी कि आए दिन घर में होने वाले विवाद से ऊबकर जान दी है। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...