पलामू, जनवरी 31 -- हैदरनगर। पलामू जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेश कुमार एवं एएसआई शहाबुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में हैदरनगर के होटलों की जांच की गई। होटल, चाय दुकान एवं रेस्टोरेंट का निरीक्षण के दौरान आपूर्ति पदाधिकारी अमरेश कुमार ने संबंधित मालिकों को घरेलू एलपीजी का व्यवसायिक उपयोग नहीं करने की हिदायत दी। उन्हें बताया गया कि घरेलू एलपीजी का उपयोग व्यवसायिक कार्यों में करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। गैस एजेंसियों को भी होटलों और वाहनों के उपयोग के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर नहीं देने की उन्होंने चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...