गाजीपुर, सितम्बर 27 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की जिला कार्यशाला भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुई। जिला प्रभारी डॉ. राकेश त्रिवेदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में हमे स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी पर जोर देने की आवश्यकता हैं। जिससे आर्थिक स्वावलंबन स्थानीय उद्योगों को समर्थन और घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देना जरूरी है। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से लोग समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित होंगे और आत्मनिर्भरता की दिशा में काम करने के लिए तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकसित भारत लक्ष्य का संकल्प राष्ट्र प्रेम की भावना के मजबूत कर रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक...