बिजनौर, सितम्बर 28 -- किसी बात को लेकर घराती और बाराती में मारपीट हो गई। जिसमें लड़की पक्ष के 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का मेडिकल कराने हेतु थाना धामपुर ले गए। नूरपुर क्षेत्र के एक गांव से बारात नींदडू में अथाई रोड पर स्थित एक मैरिज हाल में आई हुई थी। खाने के दौरान किसी बाराती के ऊपर खाना गिर जाने से बाराती ने लड़की पक्ष के लड़के के थप्पड़ मार दिया। वाद विवाद बढ़ गया तथा लड़के पक्ष के लड़कों ने घरातियों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान लड़की पक्ष के इमरान पुत्र भूरा तथा अलफेज़ पुत्र राशिद के सिर से खून बहने लगा। आनन फानन में दोनों को मेडिकल करने हेतु धामपुर थाने ले जाया गया। झगड़े की खबर सुनकर सैकड़ों की तादात में ग्रामीण मैरिज हाल पहुंचे, तब तक बाराती भाग गए थे। कुछ बारतियों को जंगल से पकड़कर उनकी धौल पूजा की गई। समाचार लिखें जाने तक द...