बस्ती, मई 16 -- बस्ती। गौर थानाक्षेत्र के कूपनगर गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने से छप्पर में चार मुर्गे, साइकिल, गेहूं और बिस्तर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गई। आग लगने पर गांव में आए हुए बरातियों ने स्थानीय लोगों की सहयोग से आग को काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के कूपनगर गांव के निवासी जाकिर अली पशुओं के लिए छप्पर बनाया था। छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। छप्पर में आग लगने से स्थानीय लोगों ने गुहार लगाई। गुहार सुनने के बाद गांव में आए बरातियों के साथ तमाम लोग एकत्र होकर आग बुझाने लगे। इस आग पर बरातियों व स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया, तब तक छप्पर में रह रहे चार मुर्गे के साथ दो साइकिल, गेहूं व बिस्तर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...