रिषिकेष, अगस्त 3 -- डोईवाला नगर चौक स्थित वार्ड नंबर 13 की घराट गली में टूटी रोड जी का जंजाल बन गई है। लोगों को क्षतिग्रस्त सड़क में आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां सड़क के दोनों ओर क्षतिग्रस्त नालियां, गली के मुख्य प्रवेश पर टूटी पुलिया दुर्घटना को निमंत्रण दे रही है। दरअसल, दो माह पूर्व इस गली में जल संस्थान की ओर से ढाई सौ मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई थी। पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क को खोदकर टाइल्स हटाई गई। इस कार्य में गली के रोड की नालियां और पुलिया भी टूट गई थी। पाइपलाइन बिछाने के दो महीने बाद भी सड़क और नालियों को जल संस्थान द्वारा ठीक नहीं किया गया। फौरी तौर पर खोदी गई मिट्टी डालकर टाइल्स को नालियों के ऊपर किनारे लगा दिया गया। ढाई सौ मीटर सड़क पाइपलाइन बिछाने के बाद बदहाल है। क्षतिग्रस्त हुई सड़क के कारण ...