एटा, दिसम्बर 8 -- कहासुनी के बाद घरवालों पर हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध दर्ज कराई है। थाना अलीगंज के गांव विजयदेवपुर निवासी विल्लो देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ दिन पहले गांव के ही दीपक सहित सात नामदज, चार अज्ञात आरोपियों ने मिलकर जेठ श्याम सिंह, उनके बेटे सौरभ, गौरव, गांव के ही किशन पर हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने फायर भी किया। जिसमें वह बच गए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। अलीगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...