पटना, जुलाई 13 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि बिहार में गहन पुनरीक्षण पर सवाल उठाना विपक्ष की घबराहट और हताशा को उजागर करता है। मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक संवैधानिक प्रक्रिया है, जिसे चुनाव आयोग निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संचालित कर रहा है। उन्होंने रविवार को जारी बयान में कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा इस प्रक्रिया पर सवाल उठाना न केवल आयोग की निष्पक्षता पर अनावश्यक संदेह खड़ा करना है, बल्कि बिहार की जनता को भ्रमित करने की कोशिश भी है। यह वही विपक्ष है जो हर जनादेश को अस्वीकार कर साजिश की थ्योरी गढ़ता रहा है। जब जनता का समर्थन नहीं मिला, तब चुनावी प्रक्रिया पर ही सवाल उठाने लगे हैं। विपक्षी दलों की तमाम कोशिशों के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने पुनरीक्षण पर रोक नहीं लगाई और राज्य में सफलतापूर्वक गहन पुनरीक्षण अभिया...