रायबरेली, अगस्त 30 -- ऊंचाहार। ग्राम पंचायत सवैया धनी में मनरेगा, राज्य वित्त व केंद्रीय वित्त में लाखों रुपए के घपले की शिकायत पर जांच शुरू हो गयी। डीएम ने डीसी मनरेगा व सहायक अभियंता लघु सिचाई को जांच सौंपी है। क्षेत्र के समाजसेवी एवं शहजाद पुर निवासी शत्रुघ्न सिंह ने डीएम से की थी। जिसमें आरोप था कि प्रधान ने लाखों रुपए स्वयं की फर्म के खाते में भुगतान किया है। जांच टीम को तीस दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट देनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...