रिषिकेष, मई 25 -- मौसम में पिछले कई दिनों लगातार जारी भीषण गर्माहट से रविवार की सुबह लोगों को राहत मिली। दिन निकलते ही रिमझिम फुहारों के बीच आसमान काले घने बादलों से घिरा रहा। तामपान सात दिन डिग्री तक लुढ़कने से सुबह से लेकर रात तक मौसम सुहावना बना रहा है। इससे पर्यटक स्थलों पर भी अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़भाड़ नजर आई। रविवार सुबह रिमझिम बारिश और फुहारों को दौर शुरू हुआ, जो कि शाम तक जारी रहा। कभी हल्की, तो कभी मध्यम बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा रहा। चार-पांच दिन लगातार पारा ऊपर चढ़ने के चलते गर्मी से बेहाल शहर वासियों को राहत मिली। बाजार में भी अन्य दिनों के मुकाबले रविवार को खासी चहल-पहल नजर आई। पर्यटक स्थलों पर देश-दुनिया से पहुंचे पर्यटक बदले मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए। दिन में पारा 26 डिग्री तक पहुंचा। जबकि, यही पारा पिछले दिनों...