अमरोहा, दिसम्बर 18 -- हसनपुर। बुधवार तड़के क्षेत्र के आसमान में छाए घने कोहरे से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन से सर्दी में बढ़ोतरी हुई है। बुधवार सुबह जब लोग सोकर उठे तो आसमान में घना कोहरा छाया था। दृश्यता कम होने की वजह से वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही। अलीगढ़ व संभल मार्ग पर ट्रैफिक रेंगकर गुजरा। धूप निकलने पर कोहरे की चादर छंटी तो यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ। उधर, सर्दी का प्रकोप भी बढ़ गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक आने वाले दिनों में कोहरे में और इजाफा हो सकता है। फिलहाल कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है। सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक डॉ.शिव सिंह के मुताबिक फसलों को कोहरे से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करें। बिना सिंचाई वाली भूमि में कोहरा फसलों के लिए नुकसानदायक होता है।

हिंद...