गया, दिसम्बर 27 -- जिले के टमाटर किसानों के लिए यह रबी सीजन काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार मौसम की मार ने फसल को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। किसानों का कहना है कि पौधों पर पहला फूल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में छठ के आसपास ही आ गए थे। लेकिन, उसी दौरान हुई बेमौसम बारिश से ज्यादातर फूल झर गए। हमलोगों को उम्मीद थी कि दूसरी बार फूल आने पर फसल संभल जाएगी। लेकिन, अब घने कोहरे और नमी के कारण फिर वही स्थिति बन गयी है। बोधगया के इलरा के राजेश राउत, नवीन राउत, विजय पासवान, रंजीत राउत, प्रेम राउत, बद्री राउत सहित अन्य किसानों ने बताया कि कोहरा और नमी के कारण फूल के साथ कच्चा फल भी बड़ी मात्रा में गिर रहे हैं। पहले एक कट्ठा से लगभग आठ क्विंटल उत्पादन होता था, जबकि इस बार मुश्किल से अधिकतम ढाई क्विंटल होने का अनुमान...