गंगापार, दिसम्बर 16 -- करनाईपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में कई दिनों से घना कोहरा से जन जीवन पर भारी प्रभाव पड़ रहा है। शाम होते ही कोहरा शुरू हो जाता है। सुबह करीब 11 बजे तक छाया रहता है। घने कोहरे के कारण अवागमन बाधित हो रहा है। वाहनों को हेड लाइट जलाने के पश्चात भी सड़क पड़ चलना मुश्किल हो जाता है जिससे दुर्घटना की अशंका बनी रहती है। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आती है। रोजी-रोटी कमाने के लिए रोज गांवों से शहर जाने वालें कामगारों मजदूरों तथा आफिस में काम करने वालों लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...