रामपुर, दिसम्बर 16 -- कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कोहरा छाया हुआ है। ऐसे में लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ तो वहीं सड़कों पर यातायात भी थम गया। सड़कों पर वाहन फॉग लाइट जलाकर निकले। ऐसे में वाहन सवारों को काफी परेशानी हुई। दूसरी ओर सर्दी के मौसम में लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ने लगी हैं। मरीजों की भीड़ सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में कड़ाके की सर्दी रहेगी और कोहरा बढ़ेगा। इसीलिए लोगों को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...