मधुबनी, जनवरी 29 -- मधुबनी। कोहरे से शहर में मंगलवार को पांच मीटर भी विजिबिलिटी नहीं थी। घने कोहरे के कारण गाड़ियां रेंगती रही। सुबह 10.30 बजे तक घने कोहरे से सड़कों पर यातायात व्यवस्था ठहर सी गई थी। कोहरे के बीच कनकनी से लोगों की परेशानी बढ़ गयी। कोहरे के कारण दिन में वाहन चालक लाइट जलाकर वाहन चलाने को विवश थे। कोहरे के कारण ट्रेन और बस सेवा भी प्रभावित हुई। नई दिल्ली से जयनगर जानेवाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम करीब 6.30 बजे की जगह करीब 4 घंटे विलंब से मंगलवार को आने की सूचना थी। कुछ अन्य ट्रेन भी आधा घंटा विलंब से चल रही थी। ट्रेनों के विलंब से चलने से यात्रियों की फजीहत बढ़ गयी। ट्रेनों के विलंब से आने के कारण पूछताछ काउंटर पर लोग जानकारी ले रहे थे। दूसरी ओर पटना की ओर से आने वाली बसें मंगलवार को सु...