उन्नाव, जनवरी 19 -- चकलवंशी। आसीवन थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह मियागंज-संडीला मार्ग पर घने कोहरे के चलते दूध टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गया। पूरा दूध बह गया। वहीं, घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जनपद हरदोई के संडीला कस्बा निवासी दयाराम सफीपुर स्थित पारस कम्पनी से टैंकर में दूध लादकर संडीला प्लांट जा रहे थे। घने कोहरे के चलते हैदराबाद कस्बा के पास दूध टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक घायल हो गया। उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। टैंकर पलटने से 30000 हजार रुपये कीमत का दूध खराब हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...