बिजनौर, दिसम्बर 17 -- लगातार घने कोहरे और ठंड की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। घने कोहरे की वजह से सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ रहा है। घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार भी रोक दी है। ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं। एक तरफ जहां कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ नजीबाबाद जंक्शन पर ट्रेनों के इंतजार ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नजीबाबाद में लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट लगभग तीन घंटे, सरयू यमुना एक्सप्रेस लगभग दो घंटे तीस मिनट, लिंक एक्सप्रेस लगभग एक घंटे, वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग एक घंटा पचास मिनट, दून एक्सप्रेस लगभग दो घंटे तीस मिनट, सियालदह एक्सप्रेस लगभग एक घंटा तीस मिनट, चंदौसी ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन लगभग एक घंटे की देरी से नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के लेट चलने के साथ साथ कंपकपात...