इटावा औरैया, जनवरी 31 -- इटावा, संवाददाता। शनिवार की सुबह एक बार फिर घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण थोड़ी दूर का भी नहीं दिखाई दे रहा था। इसके चलते सड़कों पर सन्नाटा फैला रहा। सर्द हवा के कारण सर्दी में भी इजाफा हो गया है। पिछले तीन दिनों से लगातार सर्दी बढ़ रही है ।शुक्रवार को भी कोहरा था लेकिन शनिवार को और भी ज्यादा घना कोहरा छाया हुआ था। लोग जब सुबह सोकर उठे तो चारों ओर कोहरा था और कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। यही कारण रहा की सड़कों पर चहल-पहल नहीं दिखी। विद्यालयों के खुलने का समय सुबह 9:00 बजे कर दिया गया है इसके कारण 8:30 बजे के बाद बच्चों को कोहरे के बीच ही स्कूल जाता हुआ देखा गया। पिछले सप्ताह तेज धूप निकलने लगी थी और सर्दी में भी कमी आई थी लेकिन पिछले तीन दिनों से कोहरा और सर्द हवा के कारण सर्दी लगातार बढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...