संभल, दिसम्बर 14 -- चन्दौसी। शनिवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। जिससे ठिठुरन काफी बढ़ गई। हालांकि 8 बजे के बाद धूप निकलने से लोगों को राहत मिल गई। शनिवार की सुबह जब लोगों की आंख खुली तो बाहर घना कोहरा छाया हुआ था। जिससे काफी ठिठुरन हो गई थी । लोग बाहर अलाव तापते नजर आए। सड़कों व हाइवे पर वाहन रेंग -रेंगकर चल रहे थे। चालक लाइट जलाकर वाहनों का संचालन कर रहे थे। शहर में भी कोहरे के चलते चहल - पहल कम दिखाई दी । हालांकि 8 बजे के बाद सूर्य देव ने दर्शन दिए और धूप निकल आई । जिससे लोगों ने राहत महसूस की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...