कटिहार, फरवरी 1 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। शनिवार को लोगों को दिन और रात के अलग-अलग रंग देखने को मिले। सुबह से ही आसमान साफ रहा और तेज धूप निकलने से दिन के समय हल्की गर्मी का एहसास हुआ, लेकिन शाम ढलते ही ठंडी पछुआ हवाओं ने ठंड की वापसी का अहसास करा दिया। इस दोहरे मौसम ने न सिर्फ आम जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि लोगों की सेहत पर भी इसका प्रतिकूल असर दिखने लगा है। सुबह के वक्त घने कोहरे की चादर पूरे जिले पर छाई रही। राष्ट्रीय उच्च पथ और स्टेट हाईवे पर दृश्यता 20 मीटर से भी कम दर्ज की गई। हालात ऐसे रहे कि दिन के उजाले में भी वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर रेंग-रेंग कर चलना पड़ा। कोहरे और ठंडी हवा के कारण सड़क यातायात प्रभावित रहा और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रही। 23 से 25 डिग्री रहा अधिकतम तापमान मौ...