खगडि़या, दिसम्बर 25 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र इन दिनों घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में है। गुरुवार की सुबह से ही प्रखंड के विभिन्न भागो में घने कोहरे की मोटी चादर पसरी रही क वही दूसरी ओर तेज पाछूआ हवा से क्षेत्र में काफी कनकनी बढ़ा रहा। हालात ऐसे बन गए कि कुछ ही दूरी पर मौजूद लोग और वाहन भी धुंध भी गुम नजर आ रहे थे। इधर मौसम विभाग ने घना कोहरा और व्यापक स्तर पर ठंड पड़ने की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की है। प्रखंड के अगुवानी, सलारपुर, भरतखंड, माधवपुर, कबेला, बंदेहरा और मड़ैया सहित सभी इलाकों में कोहरे के साथ चल रही सर्द पछुआ हवा ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। सुबह और देर शाम घर से निकलना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। सड़कों पर आवाजाही कम रही। वहीं जरूरी काम से ...