बिजनौर, जनवरी 6 -- बिजनौर। बिजनौर में मंगलवार सुबह से ही घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोग घरों में रहने को प्राथमिकता दे रहे हैं और सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों तथा अलाव का सहारा ले रहे हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कसाना ने सोमवार रात ही आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर बिजनौर जिले में भी दिखाई दे रहा है। पिछले तीन सप्ताह से जारी शीतलहर के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार सुबह धूप नहीं निकलने और घने कोहरे के कारण ठिठुरन बनी रही, जिससे सड़कों पर आवाजाही भी कम र...