उरई, दिसम्बर 20 -- कोंच। घने कोहरे का कहर यातायात पर पड़ा। झूले का सामान लाद कर आ रही एक डीसीएम पलट गई।चालक बाल-बाल बचा। क्रेन की मदद से खंती में पलटी डीसीएम को निकाला गया। कोंच कोतवाली क्षेत्र के तूमरा गांव के पास नकटेला पुलिया पर रावतपुरा मेले में झूला का सामान ले जा रही एक डीसीएम शनिवार कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। वही हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई हालांकि इस हादसे में ट्रक चालक और परिचालक बाल बाल बच गए, जिन्हें मामूली रूप से छोटे आई हैं। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के नदीगांव रोड स्तिथ तूमरा गांव के पास नकटेला पुलिया का है, जहां रावतपुरा के मेला में झूला का सामान लादकर ले जा रही एक डीसीएम अचानक अनियंत्रित ह...