रुडकी, दिसम्बर 28 -- कस्बे सहित पूरे ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को दिनभर घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाए, जिससे ठंड में और अधिक बढ़ोतरी हो गई। बढ़ती ठंड और कोहरे का सबसे अधिक असर किसानों और मजदूरों पर पड़ रहा है। घना कोहरा छाए रहने से किसानों को खेतों में काम करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ठंड अधिक होने के कारण कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वहीं सड़कों पर दृश्यता कम होने से वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही। दिन में भी वाहन चालकों को लाइट जलाकर सफर करना पड़ा, जिससे यातायात प्रभावित रहा। ग्रामीण क्षेत्र के किसानों व पशुपालकों राजपाल, बाबू राम, सुंदर, रोहित और अनुज ने बताया कि कोहरे के कारण ठंड काफी बढ़ गई है, जिसका सीधा असर दुधारु पशुओं पर भी पड़ रहा है। जो गाय और भैंस पहले प्रतिदिन लगभग 10 लीटर द...