बलिया, अक्टूबर 3 -- हल्दी। स्थानीय माल्दह टोला में हाईटेंशन बिजली का जर्जर नंगा तार लोहे के पोल के सहारे घनी आबादी के बीच से गुजरा गया है। मुहल्लेवासियों के अनेको बार विभाग से गुजार लगाने के बाद भी बिजली विभाग मौन धारण किए हैं। इसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। मुहल्ला निवासी प्रिंस सिंह,शिवजी गुप्त, श्रीराम गुप्त, मुन्ना सिंह, राजेश खरवार, सुरेश खरवार, त्रिपुरा सिंह, आनन्द सिंह, बृजेश तुरहा, संतोषी तुरहा, सुरेन्द्र खरवार, धनु तुरहा आदि दर्जनों लोगों ने जेई और एसडीओ से विद्युत पोल और जर्जर तार बदलवाने तथा केबल डालने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...