मधेपुरा, दिसम्बर 10 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। सर्दी का सितम बढ़ने से मंगलवार को लोगों की दुश्वारियां बढ़ गयी है। इस सीजन में मंगलवार को पहली बार सुबह देर तक घना कोहरा छाया रहा। सर्द हवा और घना कोहरा के कारण सुबह कामगारों के साथ ही स्कूली बच्चे सड़कों पर आवाजाही करने वाले परेशान रहे। मौसम में आए बदलाव के कारण पिछले कुछ दिनों से कनकनी बढ़ गयी है। घना कोहरा छाए रहने के कारण मंगलवार को सुबह देर तक लाइट जलाकर चलना पड़ा। धुंध के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। सड़कों पर आवाजाही करने वाले आमलोग गर्म कपड़ों पर लिपटे नजर आए। सुबह करीब 10 बजे से हल्का धुंध छाया रहा। दोपहर में धूप निकलने के बाद गर्माहट महसूस हुई। शाम होते ही ठंड का असर फिर से बढ़ गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 12 डिग्री दर्ज किया गया। केवीके के वरीय वैज्ञानिक ड...