टिहरी, सितम्बर 10 -- नगर पंचायत घनसाली की ओर से मुख्य बाजार में निर्मित दो नए सार्वजनिक शौचालयों को जन उपयोग के लिए समर्पित किया गया है। विधायक शक्ति लाल शाह, डीएम नितिका खंडेलवाल और नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने लोकार्पण करते हुए शौचालयों में साफ सफाई रखने और नगर को स्वच्छ बनाने की अपील की। बता दें कि डीएम के अनटाइड फंड ने नगर पंचायत ने ये सार्वजनिक शौचालय बनाए हैं। जिससे बाजार में खरीदार करने वाले ग्रामीण और नगर क्षेत्र के लोगों के सुविधा मिलेगी। खासकर महिलाओं के लिए उपयोगी साबित होंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग कर कूड़ा वाहन में डालने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...