सहारनपुर, जुलाई 13 -- अंबेहटा। सरदार अजीत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को साधारण सभा की बैठक के उपरांत घनश्याम दास मित्तल की मूर्ति का अनावरण किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। घनश्याम दास मित्तल की मूर्ति का अनावरण राज्य मंत्री जसवंत सैनी वह पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने माल्या अर्पण कर किया । इस मौके पर राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि घनश्याम दास मित्तल हमेशा से ही गरीब व्यक्तियों का ध्यान रखते थे जिसके चलते उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर की अंबेहटा में स्थापना की। सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि घनश्याम दास मित्तल ने अपना जीवन हमेशा समाज सेवा के लिए समर्पित किया। उन्होंने गरीब व्यक्ति के दुख दर्द को समझते हुए अंबेहटा में सीएचसी अस्पताल के लिए अपनी अमूल्य भूमि दान कर अस्पत...