दरभंगा, जुलाई 15 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर सीएचसी में सोमवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने अस्पताल की सुविधाओं की कमी को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। आंदोलन का नेतृत्व एमएसयू नेता जुगनू मंडल ने किया। प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल के मुख्य गेट को बंद कर घंटों नारेबाजी की। इस दौरान अस्पताल का कामकाज पूरी तरह ठप रहा। मरीजों और स्टाफ के बीच अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल प्रभारी डॉक्टर बंदना कुमारी ने बताया कि आंदोलन की सूचना पहले ही आवेदन के माध्यम से दी गई थी। आवेदन मिलने के 24 घंटे के भीतर अस्पताल की कई कमियों को दूर कर दिया गया था। इस संबंध में मिथिलावादी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जुगनू मंडल को पत्र देकर आंदोलन रोकने का आग्रह किया गया था। इसके बावजूद सोमवार को शांतिपूर्ण आंदोलन किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि जब...