दरभंगा, अक्टूबर 11 -- घनश्यामपुर। थाना क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने की प्रतिबद्धता दिखाते हुए अर्धसैनिक बलों ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला। यह पहल मतदाताओं में सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा करने, साथ ही असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के उद्देश्य से की गई है। फ्लैग मार्च का नेतृत्व घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने किया। सुरक्षा बलों का यह दल पोहद्दीबेला से शुरू हुआ। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण सड़क मार्गों से होते हुए ब्रह्मपुरा, मसवासी जैसे संवेदनशील इलाकों को कवर किया और अंत में पाली पहुंचकर यात्रा संपन्न की। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि वे स्वतंत्र और भयमुक्त वातावरण में मतदान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह फ्लैग मार्च उसी का अंग है। ...