दरभंगा, फरवरी 23 -- घनश्यामपुर। थाना क्षेत्र के पोहद्दीबेला गांव में शनिवार अपराहन करीब दो बजे बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक गांव के ही सत्तो यादव का पुत्र पवन यादव (32) बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया गया है कि पवन अपनी बाइक से मां ललिता देवी के साथ खेत से घास काटकर लौटा था। घर पहुंचने पर उसने मां को बाइक से नीचे उतार दिया तथा बाइक आंगन में घुसाने लगा। आंगन के गेट के पास बिजली पोल के नीचे अर्थिंग का तार था जिसमें बिजली का करंट दौड़ रहा था। आंगन में घुसने के दौरान जैसे ही घास का बोझा बिजली के अर्थिंग तार के संपर्क में आया कि करंट लगने से उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। अकस्मात हुई इस घटना से चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। देखते ही देखते मृतक के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो ...