दरभंगा, दिसम्बर 12 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर पुलिस ने 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत एक गुम हुआ मोबाइल फोन उसके मालिक को लौटा दिया है। यह मोबाइल 10 दिन पहले खो गया था। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि उफरौल गांव निवासी राजेश पाण्डेय का मोबाइल फोन खेलते समय उफरौल गांव से गुम हो गया था। उन्होंने इसकी शिकायत घनश्यामपुर थाने में दर्ज कराई थी।राजेश पाण्डेय की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। गहन छानबीन के बाद गुम हुए मोबाइल फोन को बुधवार की देर रात घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के गनौन गांव से बरामद किया गया।बरामद मोबाइल फोन राजेश पाण्डेय को सौंप दिया गया है। अपना फोन वापस मिलने पर राजेश पाण्डेय ने घनश्यामपुर पुलिस और 'ऑपरेशन मुस्कान' टीम का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...