सासाराम, सितम्बर 27 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। दरिगांव थाना क्षेत्र के घनकी जामुन के समीप से पुलिस ने खून से लथपथ अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद की है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए फोटो वायरल की है। थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि 50 वर्षीय व्यक्ति ब्लू रंग का शर्ट पहना है। बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर शव पड़ा है। मौके पर पुलिस बल को भेजा गया। बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौत हुई है। लेकिन, उक्त व्यक्ति उक्त स्थान पर कैसे गिरा। गिरा तो सिर के पिछले हिस्से पर कैसे गंभीर चोटें आयी हैं। हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि मौत दुर्घटना में हुई है या किसी ने हत्या की है। बताया कि शव की पहचान के लिए फोटो को विभिन्न ग्रुप में वायरल किया गया है।...