कटिहार, अगस्त 28 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। बुधवार को घंटों जाम की समस्या से लोग हलकान रहे l छोटी चौराहा से लेकर कालीबाड़ी चौक तक जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा l यही स्थिति विनोदपुर सड़क पर भी बनी रही l जाम के कारण सड़क पर वाहनों की कतार लगा गयी l बताते चलें कि शहर के विनोदपुर, अस्पताल रोड, गर्ल स्कूल रोड, शिव मन्दिर चौक सहित विभिन्न मुख्य मार्गों पर हर रोज जाम की स्थिति बनी रहती है l सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण और वाहन चालकों द्वारा सड़क किनारे ही गाड़ी लगाए जाने के कारण जाम की समस्या विकराल हो रही है l नगर निगम द्वारा सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान तो चलाया जाता है लेकिन कुछ दिन बाद स्थिति पूर्ववत हो जाती है l आए दिन जाम लगने से बनी रहती है परेशानी आए दिन जाम लगने की वजह से लोगों को परेशानी बनी रहती है। हा...